प्रेमानंद जी महाराज का भारत की ल़डकियों पर कटाक्ष

 प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में आजकल के युवाओं के चरित्र को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने कहा कि बहुत चुनिंदा लड़कियां ही होंगी जो पवित्र जिंदगी बिताते हुए अपने पति के प्रति समर्पित होती होंगी।

उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बता रहे हैं कि आजकल की शादियां लंबी क्यों नहीं टिक रहीं। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि 'ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आज युवाओं का चरिण पवित्र नहीं है। पहले की महिलाओंं का रहन सहन देखो, कैसे कपड़े पहनती थीं और आजकल की लड़कियों को देखो'।


युवाओं के चरित्र पर बोले प्रेमानंद महाराज


प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा- "आजकल की लड़कियों को देखो, एक से ब्रेकअप, दूसरे से पैचअप, फिर दूसरे से ब्रेकअप, तीसरे से पैचअप, कैसे शुद्ध होगा। चार होटल का खाना खाने की जुबान को आदत हो गई है तो घर का खाना कैसे अच्छा लगेगा, ऐसे ही जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहेगी"।


उन्होंने आगे मर्दों को लेकर भी कहा कि "जो 4 लड़कियों से व्यभिचार करता है, वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रहेगा, उसे 4 से व्यभिचार करना पड़ेगा क्योंकि उसने आदत बना ली, आदत खराब हो गई। अब फोन चल गया, गंदी बातें चल गईं। ऐसे में अच्छा बहू या पति मिलना मुश्किल हो गया है। 100 में 2-4 कन्याएं ऐसी होंगी जो पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी। जो 4 लड़कों से मिल चुकी है, क्या वो सच्ची बहू बनेगी"?


'4 लड़कों से मिलने वाली एक पति संग कैसे रहेगी?'


प्रेमानंद महाराज ने कहा- "जो 4 लड़कियों से मिल चुका है, वो सच्चा पति बन पाएगा? हमारा भारत धर्म-प्रधान देश है लेकिन अब देश में विदेशी माहौल घुस गया है। ये लिव-इन क्या है, गंदगी का खजाना। हमारे देश में पहले महिलाओं ने पवित्रता के लिए जान दे दी थी जब मुगलों का हमला हुआ था लेकिन खुद को हाथ नहीं लगाने दिया। भारत में पति के लिए जान देने की भावना रही है और यहां पतियों के साथ ऐसा हो रहा"।


उन्होंने कहा कि 'लोग आज पहले ही व्यभिचार किए बैठे हैं, गंदे आचरण किए बैठे हैं। ये हमारा भारत देश है, विदेश नहीं कि आज इसके साथ, कल उसके साथ, परसो उसके साथ। अगर आज कोई पवित्र मिल जाए तो भगवान का वरदान समझो। बचपन में गलती हो गई तो हो गई, शादी के बाद तो सुधर जाओ'।

आपका क्या विचार हैं इस बारे में कमेन्ट सेक्शन मे जरूर बताये?? 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

‘हर व्यक्ति की 4 पत्नियां होनी चाहिए’

James Webb Space Telescope (JWST), Deep Field (SMACS 0723), Carina Nebula, Stephan’s Quintet, Southern Ring Nebula, Exoplanet WASP-96b का Spectrum