स्टोन बेबी.।। Stone Baby
वैज्ञानिकों ने एक 73 साल की महिला के पेट में 35 साल पुराना जमा हुआ भ्रूण खोजा... जिसे ‘स्टोन बेबी’ कहा जाता है।
यह चौंका देने वाली घटना अल्जीरिया की है, जहाँ एक महिला तेज़ पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुँची। जब डॉक्टरों ने स्कैन किया तो उनके पेट में एक "कैल्सिफ़ाइड फेटस" यानी ऐसा भ्रूण पाया गया जो पत्थर की तरह सख्त हो चुका था।
डॉक्टरों ने बताया कि ये स्थिति "लिथोपेडियन" कहलाती है। जब भ्रूण गर्भाशय के बाहर, अक्सर फैलोपियन ट्यूब में विकसित होता है और फिर उसकी मौत हो जाती है, तब शरीर उसे पूरी तरह से सोख नहीं पाता। ऐसे में शरीर उस मरे हुए भ्रूण को कैल्शियम की परत से ढक देता है ताकि कोई नुकसान न हो — और वो भ्रूण धीरे-धीरे पत्थर जैसा बन जाता है।
सबसे हैरानी की बात ये रही कि उस महिला को 35 साल तक इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था। ये बहुत ही दुर्लभ स्थिति होती है, जो केवल लगभग 0.0054% गर्भधारण में ही देखने को मिलती है। आमतौर पर ऐसे मामलों में किसी भी तरह के लक्षण नहीं होते और यह किसी दूसरी बीमारी के लिए कराए गए स्कैन में अचानक सामने आता है।
यह मामला इंसानी शरीर की एक अनोखी और रहस्यमयी क्षमता को दिखाता है — जहाँ शरीर खुद को बचाने के लिए चौंकाने वाले कदम उठा सकता है।
#StoneBaby #Lithopedion #RareMedicalCase #MedicalMystery #StrangeButTrue #MedicalScience #HealthAwareness #ब्रह्मांडज्ञान #brahmandgyan
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें