आलोक राज जी ने बताया 4th Grade भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण बाते : जान लो नहीं तो बाद मे पछताना पड़ेगा

4th class परीक्षा से पहले और बाद में पुराने पेपर, संभावित प्रश्नों को डिसकस करें, कोई दिक्कत नहीं। 1. क्या जरूरी है कि 19 से 21 सितंबर को ही संभावित/आए प्रश्नों को सोशल मीडिया पर डिसकस करें? 2. क्या हर विषय पर कानून लाना होगा? क्या हमारी अपनी युवाओं के प्रति कोई जिम्मेवारी नहीं? आलोक राज जी ने ये भी खुलासा किया कि : 4th class exam के 25 लाख कैंडिडेट्स के फोटोज का जब हमने सॉफ्टवेयर से फोटो मैच करवाया तो पता लगा 1700 कैंडिडेट्स की फोटोज एक से ज्यादा फोटो या नामों से मैच हो रही हैं। यदि ये वास्तव में मुन्नाभाई -मुन्नीबहिन DBBS (डमी भाई बहिन साब) हैं तो ये सावधान रहें। ये मैसेज सबसे शेयर करें। साथ ही आलोक जी ने बताया कि : board ने इस संबंध में नोटिस निकाला है। सभी से अनुरोध है कि जिम्मेवारी निभाते हुए 19 से 21 सितंबर शाम तक 4th class exam के हुए पेपर्स, प्रश्न और आगे संभावित प्रश्न, उत्तर सोशल मीडिया पर डिसकस न करें। मुझे उम्मीद है सभी बेरोजगार युवा हितैषी इस पर अमल करेंगे।