संदेश

प्रयाग राज महाकुंभ की महिमा

चित्र
  प्रयाग राज महाकुंभ की महिमा महाकुंभ को बदनाम करने की झूठी वीडियो बनाने वाले 54 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज की गयी है साज़िशों पर आस्था आज भी भारी है,  तभी तो कुम्भ मे करोडों लोगों का स्नान आज भी जारी है। प्रयागराज के संगम में आकर महाकुंभ के इस अद्भुत दृश्य का हिस्सा बनना एक अविस्मरणीय अनुभव है। महाकुंभ 🔱 ये एक ऐसी अनुभूति है जो शब्दों से व्यक्त नहीं की जा सकती…. जो यहाँ आया ,बस वही इसको महसूस कर पाया । हर हर महादेव  हर हर गंगे महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ के कारण, प्रशासन ने दारागंज रेलवे स्टेशन और संगम जंक्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। प्रयागराज महाकुम्भ में 24 जनवरी 2025 को हुए  ड्रोन शो की कुछ तस्वीरें...

हनुमान जी को पसन्द है यह मंत्र, अगर आप इस मंत्र का रोज जाप करते हैं तो हनुमान जी आपसे अवश्य प्रसन्न होंगे

 हनुमान जी को पसन्द है यह मंत्र, मंत्र है चमत्कारी,  अगर आप इस मंत्र का रोज जाप करते हैं तो हनुमान जी आपसे अवश्य प्रसन्न होंगे जानिये क्या है वो मंत्र : राम रामेति रामेति रमै रामे मनोरमे सहस्त्र नाम ततुल्यं  श्री राम नाम वरानने। इस मंत्र की रचना स्वयं महादेव जी ने की थी। 

राम रसिया हूं मे राम सुमिरन करू

 राम रसिया हूँ मैं राम नाम सुमिरन करुँ,प्रभु के नाम का मै चिंतन करूँ...  कीर्ति वैभव न यश चाहिये, राम के नाम का रस चाहिये .. मेरे सीने में बैठे हैं सिया राम, सबको दिखला ही दिया,  भक्ति में आनंद है मस्ती है ,सबको बतला ही दिया ... मिलता है सुख ऐसे अमृत को पीने में, श्री राम जानकी बेठे है मेरे सीने में..  राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरन करुँ, राम नाम का मै तो चिंतन करुँ...  जय श्री राम जयजय राम  भक्त शिरोमणि वीर हनुमान 

diwali dhamaka

 

जीवन का सच

 मैंने सुना है कि एक रात ऐसा हुआ, एक पति घर वापस लौटा थका—मादा यात्रा से। प्यासा था, थका था। आकर बिस्तर पर बैठ गया। उसने अपनी पत्नी से कहा कि पानी ले आ, मुझे बड़ी प्यास लगी है। पत्नी पानी लेकर आयी, लेकिन वह इतना थका—मादा था कि लेट गया, उसकी नींद लग गयी। तो पत्नी रातभर पानी का गिलास लिए खड़ी रही बिस्तर के पास। क्योंकि उठाए, तो ठीक नहीं, नींद टूटेगी। खुद सो जाए, तो ठीक नहीं, पता नहीं कब नींद टूटे और पानी की मांग उठे, क्योंकि पति प्यासा सो गया है। तो रातभर गिलास लिए खड़ी रही। सुबह पति की आंख खुली, तो उसने कहा, पागल, तू सो गयी होती! उसने कहा, यह संभव न था। तुम्हें प्यास थी, तुम कभी भी उठ आते! तो तू उठा लेती, पति ने कहा। उसने कहा, वह भी मुझसे न हो सका, क्योंकि तुम थके भी थे और तुम्हें नींद भी आ गयी थी। तो यही उचित था कि तुम सोए रहो, मैं गिलास लिए खड़ी रहूं। जब नींद खुलेगी, पानी पी लोगे। नहीं नींद खुलेगी, तो कोई हर्जा नहीं, एक रात जागने से कुछ बिगड़ा तो नहीं जाता है। यह बात पूरे गांव में फैल गयी। सम्राट ने गांव के उस पत्नी को बुलाकर बहुत हीरे—जवाहरातों से स्वागत किया। उसने कहा कि ऐसी प्रेम की...

साँप की जीभ दो हिस्सों में क्यू होती है

चित्र
  दुनिया में तरह-तरह के सांप हैं . सबकी अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं. लेकिन, एक चीज है जो सभी सांपों में समान देखी जाती है, वह है जीभ. सांपों की जीभ आगे से दो हिस्से में बंटी होती है.  सांप की जीभ सदियों से वैज्ञानिकों के साथ लोगों के लिए चर्चा का विषय रही है, पर इसका एक धार्मिक कारण भी है. इस संबंध में हजारीबाग के सर्प मित्र मुरारी सिंह बताते हैं कि सांपों की जीव दो हिस्सों में बंटे होने के पीछे एक कथा मशहूर है. इसका वर्णन वेदव्यास द्वारा रचित महाभारत में मिलता है. कथा के अनुसार, महर्षि कश्यप की तेरह पत्नियां थी. इन 13 में से एक पत्नी का नाम कद्रू था और एक का नाम विनिता था.मान्यता है कि सभी सांपों को कद्रू ने ही जन्म दिया था. ये सभी कद्रू और महर्षि कश्यप के पुत्र-पुत्रियां थे. वहीं, पत्नी विनीता को महर्षि कश्यप से गरुड़ पुत्र प्राप्त हुआ था. एक बार जंगल में कद्रू और विनीता ने एक सफेद घोड़े को देखा, उस घोड़े दोनों का ही मनमोह लिया.इसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई कि घोड़े की पूंछ सफेद है या काली. बहस के बाद दोनों के बीच शर्त लग गई कि जिसकी बात सच होगी,  वह इस शर्त जीत जाएगा...

कभी भी चोटी चोटी बातो को आधार बनाकर तलाक जैसा फैसला मत लेना

चित्र
  जब मेरी शादी हुई थी तो मेरी उम्र महज 22 साल थी  पतिदेव की उम्र 33 साल थी, शादी के शुरुवाती दिन में हमारे बीच सब अच्छा था, दिन में कितना भी झगड़ा हो लेकिन रात में पति को करीब पता देख हम दोनो भूल कर एक हो जाते  पहले तो मैंने घर वालों को मना किया क्यों की पति को उम्र ज्यादा थी पर घर वाले नहीं माने  समय के साथ रिश्तों में खटास आती है जो मेरे साथ भी होने लगा  अब क्यों की मैं सिर्फ 22 की था तो खाली होने के बाद मैं अपनी सहेलियों से बात करती और जोर जोर से हंसती थी  ये बात मेरी सास को बिलकुल पसंद नहीं थी उन्होंने बोला बेटा नया नया शादी हुआ है ससुर हैं जेठ हैं इनका लिहाज किया करो  लेकिन मैं आदत से मजबूर थी समय के साथ साथ मेरी सास मुझसे नफरत करने लगी और मुझे भी इसकी कोई परवाह नहीं थी  शादी के 1 साल बाद मेरे पति को काम से विदेश जाना हुआ जिसके लिए मैने भी बोला, तो उन्होंने बोला की मात्र 2 महीने के लिए जाना है कम्पनी सिर्फ मेरा पैसा देगी  लेकिन मुझे तो बस जाना था इसी बात को लेके हम दोनो में अनबन हो गई और मैं अपने मायके aagayi  फिर रोज हमारी लड़ाई इस...