संदेश

आलोक राज जी ने बताया 4th Grade भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण बाते : जान लो नहीं तो बाद मे पछताना पड़ेगा

चित्र
  4th class परीक्षा से पहले और बाद में पुराने पेपर, संभावित प्रश्नों को डिसकस करें, कोई दिक्कत नहीं।  1. क्या जरूरी है कि 19 से 21 सितंबर को ही संभावित/आए प्रश्नों को सोशल मीडिया पर डिसकस करें? 2. क्या हर विषय पर कानून लाना होगा? क्या हमारी अपनी युवाओं के प्रति कोई जिम्मेवारी नहीं? आलोक राज जी ने ये भी खुलासा किया कि : 4th class exam के 25 लाख कैंडिडेट्स के फोटोज का जब हमने सॉफ्टवेयर से फोटो मैच करवाया तो पता लगा 1700 कैंडिडेट्स की फोटोज एक से ज्यादा फोटो या नामों से मैच हो रही हैं। यदि ये वास्तव में मुन्नाभाई -मुन्नीबहिन DBBS (डमी भाई बहिन साब) हैं तो ये सावधान रहें। ये मैसेज सबसे शेयर करें। साथ ही आलोक जी ने बताया कि :  board ने इस संबंध में नोटिस निकाला है। सभी से अनुरोध है कि जिम्मेवारी निभाते हुए 19 से 21 सितंबर शाम तक 4th class exam के हुए पेपर्स, प्रश्न और आगे संभावित प्रश्न, उत्तर सोशल मीडिया पर डिसकस न करें। मुझे उम्मीद है सभी बेरोजगार युवा हितैषी इस पर अमल करेंगे।

जब मृत्यु का समय निकट आया तो पिता ने अपने एकमात्र पुत्र धर्मपाल को बुलाकर कहा

चित्र
जब मृत्यु का समय निकट आया तो पिता ने अपने एकमात्र पुत्र धर्मपाल को बुलाकर कहा कि,  बेटा मेरे पास धन-संपत्ति नहीं है कि मैं तुम्हें विरासत में दूं। पर मैंने जीवनभर सच्चाई और प्रामाणिकता से काम किया है।  तो मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं कि, तुम जीवन में बहुत सुखी रहोगे और धूल को भी हाथ लगाओगे तो वह सोना बन जायेगी। बेटे ने सिर झुकाकर पिताजी के पैर छुए। पिता ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और संतोष से अपने प्राण त्याग कर दिए। अब घर का खर्च बेटे धर्मपाल को संभालना था। उसने एक छोटी सी ठेला गाड़ी पर अपना व्यापार शुरू किया।  धीरे धीरे व्यापार बढ़ने लगा। एक छोटी सी दुकान ले ली। व्यापार और बढ़ा। अब नगर के संपन्न लोगों में उसकी गिनती होने लगी। उसको विश्वास था कि यह सब मेरे पिता के आशीर्वाद का ही फल है।  क्योंकि, उन्होंने जीवन में दु:ख उठाया, पर कभी धैर्य नहीं छोड़ा, श्रद्धा नहीं छोड़ी, प्रामाणिकता नहीं छोड़ी इसलिए उनकी वाणी में बल था। और उनके आशीर्वाद फलीभूत हुए। और मैं सुखी हुआ। उसके मुंह से बारबार यह बात निकलती थी।   एक दिन एक मित्र ने पूछा: तुम्हारे पिता में इतना बल था...

नांव का छेद

  एक आदमी ने एक पेंटर को बुलाया अपने घर, और अपनी नाव दिखाकर कहा कि इसको पेंट कर दो ! वह पेंटर पेंट लेकर उस नाव को पेंट कर दिया, लाल रंग से जैसा कि नाव का मालिक चाहता था। फिर पेंटर ने अपने पैसे लिए और चला गया ! अगले दिन, पेंटर के घर पर वह नाव का मालिक पहुँच गया, और उसने एक बहुत बड़ी धनराशी का चेक दिया उस पेंटर को ! पेंटर भौंचक्का हो गया, और पूछा - ये किस बात के इतने पैसे हैं ? मेरे पैसे तो आपने कल ही दे दिया था ! मालिक ने कहा - ये पेंट का पैसा नहीं है, बल्कि ये उस नाव में जो "छेद" था, उसको रिपेयर करने का पैसा है ! पेंटर ने कहा - अरे साहब, वो तो एक छोटा सा छेद था, सो मैंने बंद कर दिया था। उस छोटे से छेद के लिए इतना पैसा मुझे, ठीक नहीं लग रहा है ! मालिक ने कहा - दोस्त, तुम समझे नहीं मेरी बात !अच्छा में विस्तार से समझाता हूँ। जब मैंने तुम्हें पेंट के लिए कहा तो जल्दबाजी में तुम्हें ये बताना भूल गया कि नाव में एक छेद है उसको रिपेयर कर देना ! और जब पेंट सूख गया, तो मेरे दोनों बच्चे उस नाव को समुद्र में लेकर नौकायन के लिए निकल गए ! मैं उस वक़्त घर पर नहीं था, लेकिन जब लौट कर आया और अ...

James Webb Space Telescope (JWST), Deep Field (SMACS 0723), Carina Nebula, Stephan’s Quintet, Southern Ring Nebula, Exoplanet WASP-96b का Spectrum

चित्र
  James Webb Space Telescope (JWST) ने अब तक ब्रह्मांड की जो तस्वीरें भेजी हैं, वो इंसानी इतिहास की सबसे साफ, गहरी और रहस्यमयी अंतरिक्ष हैं। इन तस्वीरों ने वैज्ञानिकों की सोच को हिला कर रख दिया है।  1. Deep Field (SMACS 0723) – सबसे गहरी झलक ब्रह्मांड की यह पहली तस्वीर थी जो JWST ने रिलीज़ की। इसमें ब्रह्मांड के इतने पुराने हिस्से दिखाए गए हैं कि वे बिग बैंग के 30 करोड़ साल बाद के हैं।  2. Carina Nebula – तारों का जन्मस्थल यह एक विशाल नेब्युला (गैस और धूल का बादल) है जिसमें नई तारों की रचना हो रही है।  3. Stephan’s Quintet – 5 आकाशगंगाओं का झुंड 5 गैलेक्सियों का यह समूह एक-दूसरे से टकरा रहा है। 🌪️ 4. Southern Ring Nebula – मरते हुए सितारे की राख यह एक dying star (white dwarf) का नेब्युला है। 🪐 5. Exoplanet WASP-96b का Spectrum – दूसरे ग्रह के वायुमंडल में पानी! 🤯 वैज्ञानिकों के लिए सबसे चौंकाने वाली बात: JWST ने कुछ ऐसी गैलेक्सियाँ भी दिखाई हैं जो इतनी पुरानी और विकसित हैं कि उन्होंने बिग बैंग के नियमों को ही चुनौती दे दी। क्योंकि इतनी जल्दी इतने बड़े और भा...

हिंदुआ सूरज #महाराणा_प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी:-

चित्र
  हिंदुआ सूरज #महाराणा_प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी:- 1... महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन सैनिक को काट डालते थे। 2.... जब इब्राहिम लिंकन भारत दौरे पर आ रहे थे । तब उन्होने अपनी माँ से पूछा कि- हिंदुस्तान से आपके लिए क्या लेकर आए ? तब माँ का जवाब मिला- ”उस महान देश की वीर भूमि हल्दी घाटी से एक मुट्ठी धूल लेकर आना, जहाँ का राजा अपनी प्रजा के प्रति इतना वफ़ादार था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले अपनी मातृभूमि को चुना ।”  लेकिन बदकिस्मती से उनका वो दौरा रद्द हो गया था |  “बुक ऑफ़ प्रेसिडेंट यु एस ए ‘ किताब में आप यह बात पढ़ सकते हैं | 3.... महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलोग्राम था और कवच का वजन भी 80 किलोग्राम ही था| कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था। 4.... आज भी महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं | 5.... अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है, तो आधा हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे, पर बादशाहत अकबर की ही रहेगी| लेकिन महाराणा प्रताप ने किसी की भी अध...

हमारा सूरज उन 200 बिलियन तारों में से सिर्फ एक है...#galaxy #milkyway #universe #cosmicperspective #spacefacts #AstroVibes #earth #Sun #Stars #DidYouKnow #sciencedaily #mindblowingfacts #hamarauniverse #spacelovers #spaceexploration #viralpost #reelkarofeelkaro #hindifacts #ज्ञान #ब्रह्मांड #ScienceInHindi #universeinhindi

चित्र
 🌌 सोचो ... हमारा सूरज उन 200 बिलियन तारों में से सिर्फ एक है... और 🌍 पृथ्वी उन 3.2 ट्रिलियन ग्रहों में से सिर्फ एक – जहाँ ज़िंदगी है। इतनी बड़ी आकाशगंगा में हम कितने छोटे हैं, और फिर भी कितने ख़ास। #stayhumble 💫 🌠 जानकारी (Knowledge bite): हमारी आकाशगंगा – मिल्की वे – में लगभग 200 अरब तारे हैं, और वैज्ञानिक मानते हैं कि हर तारे के चारों ओर कई ग्रह हो सकते हैं। इस तरह, 3.2 ट्रिलियन से भी ज्यादा ग्रह केवल हमारी गैलेक्सी में हैं। लेकिन आज तक केवल पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन पाया गया है। #galaxy #milkyway #universe #cosmicperspective #spacefacts #AstroVibes  #earth #Sun #Stars #DidYouKnow #sciencedaily #mindblowingfacts   #hamarauniverse #spacelovers #spaceexploration #viralpost #reelkarofeelkaro  #hindifacts #ज्ञान #ब्रह्मांड #ScienceInHindi #universeinhindi

नाराज उसी से होना चाहिए

  नाराज उसी से होना चाहिए  जो तुम्हारी अहमियत समझता हो.. जिसे फर्क पड़े तुम्हारे चुप होने से,  तुम्हारे रोने से जो तुम्हारे एहसासों की कदर करता हो.. वही तुम्हारे खामोश लफ्जो को सुन पाएगा जिसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता,  उसके लिए तुम्हारी नाराजगी  एक खामोशी बनकर रह जाएगी इसीलिए गुस्सा उसी पे जाया करो  जो तुम्हें खोने से डरता हो  जो तुम्हें मनाने के लिए वक्त निकालता हो.. क्योंकि नाराजगी वहीं मायने रखती है,  जहां रिश्तों की कद्र होती है...!!😥💯