करौली में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंकित गुर्जर ने सुसाइड कर ल‍िया.

 करौली में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंकित गुर्जर ने सुसाइड कर ल‍िया. बताया जा रहा है क‍ि उसने टीचर की प‍िटाई से आहत होकर आत्‍मघाती कदम उठाया. छात्र का शव घर के पास ही नीम के पेड़ से लटक रहा था. बेटे की लाश लटकते हुए देखा तो घर वालों के पैरो तले जमीन ख‍िसक गई. सूचना पर पुल‍िस भी मौके पर पहुंची. शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया. बच्‍चे की मौत पर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.


छात्र के पास से मिला सुसाइड नोट  

छात्र अंकित गुर्जर के पास से एक सुसाइड नोट म‍िला. ज‍िसमें उसने टीचर को आत्‍महत्‍या का कारण बताया है. सुसाइड नोट में ल‍िखा है, "मैं अपने माता और प‍िता के ल‍िए पत्र ल‍िख रहा हूं क‍ि मेरे मौत के बाद मुझे खुश देखना चाहते हैं तो KBSS स्‍कूल के टीचर बाबूलाल बैरवा को कम से कम 2 से 5 साल की जेल करवाएं. उसने आज मुझे पीटा इस कारण मैं आत्‍महत्‍या कर रहा हूं." अंकित गुर्जर K.B.B.S स्कूल, गुढ़ाचंद्रजी में कक्षा 9 में पढ़ता था. धांगड़ कर न‍िवासी थी.



स्थानीय लोगों और परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने भी पूरी घटना को गंभीरता से नहीं लिया और न ही किसी प्रकार की तत्काल कार्रवाई की. यही लापरवाही एक मासूम की मौत का कारण बन गई. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और सभी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजन लगातार रो-रोकर एक ही मांग कर रहे हैं कि उनके बेटे के साथ हुआ अन्याय यूं ही न दब जाए और अपराधी को सख्त सजा मिले.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

‘हर व्यक्ति की 4 पत्नियां होनी चाहिए’

James Webb Space Telescope (JWST), Deep Field (SMACS 0723), Carina Nebula, Stephan’s Quintet, Southern Ring Nebula, Exoplanet WASP-96b का Spectrum