संदेश

2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

diwali dhamaka

 

जीवन का सच

 मैंने सुना है कि एक रात ऐसा हुआ, एक पति घर वापस लौटा थका—मादा यात्रा से। प्यासा था, थका था। आकर बिस्तर पर बैठ गया। उसने अपनी पत्नी से कहा कि पानी ले आ, मुझे बड़ी प्यास लगी है। पत्नी पानी लेकर आयी, लेकिन वह इतना थका—मादा था कि लेट गया, उसकी नींद लग गयी। तो पत्नी रातभर पानी का गिलास लिए खड़ी रही बिस्तर के पास। क्योंकि उठाए, तो ठीक नहीं, नींद टूटेगी। खुद सो जाए, तो ठीक नहीं, पता नहीं कब नींद टूटे और पानी की मांग उठे, क्योंकि पति प्यासा सो गया है। तो रातभर गिलास लिए खड़ी रही। सुबह पति की आंख खुली, तो उसने कहा, पागल, तू सो गयी होती! उसने कहा, यह संभव न था। तुम्हें प्यास थी, तुम कभी भी उठ आते! तो तू उठा लेती, पति ने कहा। उसने कहा, वह भी मुझसे न हो सका, क्योंकि तुम थके भी थे और तुम्हें नींद भी आ गयी थी। तो यही उचित था कि तुम सोए रहो, मैं गिलास लिए खड़ी रहूं। जब नींद खुलेगी, पानी पी लोगे। नहीं नींद खुलेगी, तो कोई हर्जा नहीं, एक रात जागने से कुछ बिगड़ा तो नहीं जाता है। यह बात पूरे गांव में फैल गयी। सम्राट ने गांव के उस पत्नी को बुलाकर बहुत हीरे—जवाहरातों से स्वागत किया। उसने कहा कि ऐसी प्रेम की धार

साँप की जीभ दो हिस्सों में क्यू होती है

चित्र
  दुनिया में तरह-तरह के सांप हैं . सबकी अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं. लेकिन, एक चीज है जो सभी सांपों में समान देखी जाती है, वह है जीभ. सांपों की जीभ आगे से दो हिस्से में बंटी होती है.  सांप की जीभ सदियों से वैज्ञानिकों के साथ लोगों के लिए चर्चा का विषय रही है, पर इसका एक धार्मिक कारण भी है. इस संबंध में हजारीबाग के सर्प मित्र मुरारी सिंह बताते हैं कि सांपों की जीव दो हिस्सों में बंटे होने के पीछे एक कथा मशहूर है. इसका वर्णन वेदव्यास द्वारा रचित महाभारत में मिलता है. कथा के अनुसार, महर्षि कश्यप की तेरह पत्नियां थी. इन 13 में से एक पत्नी का नाम कद्रू था और एक का नाम विनिता था.मान्यता है कि सभी सांपों को कद्रू ने ही जन्म दिया था. ये सभी कद्रू और महर्षि कश्यप के पुत्र-पुत्रियां थे. वहीं, पत्नी विनीता को महर्षि कश्यप से गरुड़ पुत्र प्राप्त हुआ था. एक बार जंगल में कद्रू और विनीता ने एक सफेद घोड़े को देखा, उस घोड़े दोनों का ही मनमोह लिया.इसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई कि घोड़े की पूंछ सफेद है या काली. बहस के बाद दोनों के बीच शर्त लग गई कि जिसकी बात सच होगी,  वह इस शर्त जीत जाएगा. हारने वाली आ

कभी भी चोटी चोटी बातो को आधार बनाकर तलाक जैसा फैसला मत लेना

चित्र
  जब मेरी शादी हुई थी तो मेरी उम्र महज 22 साल थी  पतिदेव की उम्र 33 साल थी, शादी के शुरुवाती दिन में हमारे बीच सब अच्छा था, दिन में कितना भी झगड़ा हो लेकिन रात में पति को करीब पता देख हम दोनो भूल कर एक हो जाते  पहले तो मैंने घर वालों को मना किया क्यों की पति को उम्र ज्यादा थी पर घर वाले नहीं माने  समय के साथ रिश्तों में खटास आती है जो मेरे साथ भी होने लगा  अब क्यों की मैं सिर्फ 22 की था तो खाली होने के बाद मैं अपनी सहेलियों से बात करती और जोर जोर से हंसती थी  ये बात मेरी सास को बिलकुल पसंद नहीं थी उन्होंने बोला बेटा नया नया शादी हुआ है ससुर हैं जेठ हैं इनका लिहाज किया करो  लेकिन मैं आदत से मजबूर थी समय के साथ साथ मेरी सास मुझसे नफरत करने लगी और मुझे भी इसकी कोई परवाह नहीं थी  शादी के 1 साल बाद मेरे पति को काम से विदेश जाना हुआ जिसके लिए मैने भी बोला, तो उन्होंने बोला की मात्र 2 महीने के लिए जाना है कम्पनी सिर्फ मेरा पैसा देगी  लेकिन मुझे तो बस जाना था इसी बात को लेके हम दोनो में अनबन हो गई और मैं अपने मायके aagayi  फिर रोज हमारी लड़ाई इसी बात पर होती की मुझे भी साथ जाना है और वो बोलते

पाटण की रानी रुदाबाई

चित्र
  पाटण की रानी *रुदाबाई* जिसने सुल्तान बेघारा के सीने को फाड़ कर 👉#दिल निकाल लिया था, और कर्णावती शहर के बिच में टांग दिया था, ओर  👉धड से #सर अलग करके पाटन राज्य के बीचोबीच टांग दिया था।  गुजरात से कर्णावती के राजा थे, #राणा_वीर_सिंह_वाघेला( #सोलंकी ), ईस राज्य ने कई तुर्क हमले झेले थे, पर कामयाबी किसी को नहीं मिली, सुल्तान बेघारा ने सन् 1497 पाटण राज्य पर हमला किया राणा वीर सिंह वाघेला के पराक्रम के सामने सुल्तान बेघारा की 40000 से अधिक संख्या की फ़ौज  २ घंटे से ज्यादा टिक नहीं पाई, सुल्तान बेघारा जान बचाकर भागा।  असल मे कहते है सुलतान बेघारा की नजर रानी रुदाबाई पे थी, रानी बहुत सुंदर थी, वो रानी को युद्ध मे जीतकर अपने हरम में रखना चाहता था। सुलतान ने कुछ वक्त बाद फिर हमला किया।  राज्य का एक साहूकार इस बार सुलतान बेघारा से जा मिला, और राज्य की सारी गुप्त सूचनाएं सुलतान को दे दी, इस बार युद्ध मे राणा वीर सिंह वाघेला को सुलतान ने छल से हरा दिया जिससे राणा वीर सिंह उस युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हुए।  सुलतान बेघारा रानी रुदाबाई को अपनी वासना का शिकार बनाने हेतु राणा जी के महल की ओर 1000

मन की आवाज

चित्र
मन की आवाज एक बुढ़िया बड़ी सी गठरी लिए चली जा रही थी। चलते-चलते वह थक गई थी। तभी उसने देखा कि एक घुड़सवार चला आ रहा है। उसे देख बुढ़िया ने आवाज दी, ‘अरे बेटा, एक बात तो सुन।’ घुड़सवार रुक गया। उसने पूछा, ‘क्या बात है माई?’ बुढ़िया ने कहा, ‘बेटा, मुझे उस सामने वाले गांव में जाना है। बहुत थक ग ई हूं। यह गठरी उठाई नहीं जाती। तू भी शायद उधर ही जा रहा है।यह गठरी घोड़े पर रख ले। मुझे चलने में आसानी हो जाएगी।’  उस व्यक्ति ने कहा, ‘माई तू पैदल है। मैं घोड़े पर हूं। गांव अभी बहुत दूर है। पता नहीं तू कब तक वहां पहुंचेगी। मैं तो थोड़ी ही देर में पहुंच जाऊंगा। वहां पहुंचकर क्या तेरी प्रतीक्षा करता रहूंगा?’ यह कहकर वह चल पड़ा। कुछ ही दूर जाने के बाद उसने अपने आप से कहा, ‘तू भी कितना मूर्ख है। वह वृद्धा है, ठीक से चल भी नहीं सकती। क्या पता उसे ठीक से दिखाई भी देता हो या नहीं। तुझे गठरी दे रही थी। संभव है उस गठरी में कोई कीमती सामान हो। तू उसे लेकर भाग जाता तो कौन पूछता। चल वापस, गठरी ले ले। ‘ वह घूमकर वापस आ गया और बुढ़िया से बोला, ‘माई, ला अपनी गठरी। मैं ले चलता हूं। गांव में रुककर तेरी राह देखूंगा

कर्ज वाली लक्ष्मी ना कोई विदा करें नही कोई स्वीकार करे

एक 15 साल का भाई अपने पापा से कहा "पापा पापा दीदी के होने वाले ससुर और सास कल आ रहे है" अभी जीजाजी ने फोन पर बताया। दीदी मतलब उसकी बड़ी बहन की सगाई कुछ दिन पहले एक अच्छे घर में तय हुई थी। दीनदयाल जी पहले से ही उदास बैठे थे धीरे से बोले... हां बेटा.. उनका कल ही फोन आया था कि वो एक दो दिन में दहेज की बात करने आ रहे हैं.. बोले... दहेज के बारे में आप से ज़रूरी बात करनी है..  बड़ी मुश्किल से यह अच्छा लड़का मिला था.. कल को उनकी दहेज की मांग इतनी ज़्यादा हो कि मैं पूरी नही कर पाया तो ?" कहते कहते उनकी आँखें भर आयीं.. घर के प्रत्येक सदस्य के मन व चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी...लड़की भी उदास हो गयी... खैर..  अगले दिन समधी समधिन आए.. उनकी खूब आवभगत की गयी.. कुछ देर बैठने के बाद लड़के के पिता ने लड़की के पिता से कहा" दीनदयाल जी अब काम की बात हो जाए.. दीनदयाल जी की धड़कन बढ़ गयी.. बोले.. हां हां.. समधी जी.. जो आप हुकुम करें..  लड़के के पिताजी ने धीरे से अपनी कुर्सी दीनदयाल जी और खिसकाई ओर धीरे से उनके कान में बोले. दीनदयाल जी मुझे दहेज के बारे बात करनी है!... दीनदय

छत्रपति संभाजी महाराज द्वारा औरंगजेब को लिखा पत्र

चित्र
ये साल 1680 था जब औरंगजेब को पता चला कि छत्रपति शिवाजी महाराज का देहांत हो गया है। तो वो दक्षिण जीतने की इच्छा लिए आगरा से उठकर औरंगाबाद पहुंच गया। औरंगजेब को एक दिन निजामशाही और दो दिन आदिलशाही को खत्म करने में लगे लेकिन सामना होना था 23 साल के नए छत्रपति संभाजी से। इस समय औरंगजेब दुनिया का सबसे ताकतवर राजा था। वो ना सिर्फ विश्व के सबसे बड़ा भू-भाग पर राज कर रहा था उसके पास विश्व की सबसे बड़ी पांच लाख की सेना थी।  अगले 9 सालों में संभाजी ने पुर्तगालियों के खिलाफ 15 और मुगलों के खिलाफ 69 छोटे-बड़े युद्ध जीते। मराठा साम्राज्य की जो सीमा उनके पिता छोड़ कर गए थे वो उससे कई गुना बढ़ाकर आगे ले गए। गुजरात से लेकर गोवा तक भगवा फहर रहा था। साल 1689 में सगे साले की गद्दारी के चलते छत्रपति अपनी पत्नी और बच्चे समेत बंधक बनाए गए। उन्हें जोकर के कपड़े पहनाकर परेड कराते हुए मुगल खेमे में लाया गया। औरंगजेब ने जिंदा रहने का दो रास्ते दिए पहला पूरा मराठा साम्राज्य मुगलों को सौंप दिया जाए या इस्लाम स्वीकार कर लिया जाए। बंधक बने संभाजी का जवाब था अगर औरंगजेब अपनी बेटी की निकाह भी मुझसे करा दे तो भी इस्ला

पतियों की रियल स्टोरी, पत्नी क्या सोचती है पति के लिए

चित्र
  पतियों की रियल स्टोरी  😱😱👏एक पत्नी जीवन भर पति से कहती है अपने मेरे लिए किया क्या है  पर जब उसी पत्नी से कोई सवाल की तुम्हारे घर के गैस,बिजली, पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है  तो जवाब होता है पति  कोई सवाल करे की बीमारी में तुम्हारा ख्याल कौन रखता है दवा कौन लाता है  तो जवाब होता है पति  जब कोई सवाल करे की तुम्हारी,हर जरूरत पूरी करने वाला पति कभी तुमसे पैसे लेता है  तो जवाब होता है नही जीवन भार एक पति एक पत्नी के नौकर की तरह जीवन जीता है या ये काहू की एक नौकर की जिंदगी जीता है  मगर जब भी पत्नी अनबन हो कहती यही है की तुमने मेरे लिए जीवन में किया क्या  डियर पत्नियों पति सिर्फ एक पति नही, सब कुछ है उसकी इज्जत करो और सम्मान दो, आप सभी एक दूसरे के पूरक है।

राजकुमारी गोदिवा की कहानी

चित्र
ब्रिटेन की राजकुमारी गोदिवा के बारे में कथा प्रचलित है कि, आज से करीब 9 सौ साल पहले गोदिवा ने अपने पति राजा केन्यूट से कहा कि जनता पर से भारी भरकम टेक्स हटाईये तब राजा ने शर्त रख दी कि, अगर वो लंदन की सड़को पर नंगी घूमे तो ऐसा किया जा सकता है,  तब राजकुमारी गोदिवा ने ये कर दिखाया और ब्रिटेन के इतिहास में अमर हो गई, कुछ लोगों ने राजकुमारी के सम्मान में अपने घर की खिड़कियां, दरवाजे उस समय बंद रखे,  कुछ जिन्होंने देखने की हिम्मत जुटाई उन्होंने एन वख्त गर्दन नीची कर ली... आज भी गोदिवा का नाम ब्रिटेन की कहावतों, इतिहास और म्यूजियम में देखा व सुना जा सकता है,

पुरुष शराब क्यू पीता है

चित्र
  पुरुष शराब क्यों पीता है आइये जानते हैं.....  सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए लाड़ी से कहा जल्दी लंच पैक कर दो ऑफिस के लिए देर हो रही है... तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा करनी है... ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ... बेटी ने कहा पापा स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपीटिशन है, मुझे 'परी' की ड्रेस चाहिए... ओके बेबी, शाम को लेता आऊंगा... पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे लगवा देना और तेरी माँ की आँखों के ऑपरेशन की तारीख मिल गई है,अस्पताल में भर्ती कराना है... जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस ले लूँगा... जाते जाते लाड़ी ने कहा घर का राशन खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना और शामको लेते आना... अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से चल दिया। रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में देर हो गई... ऑफिस पहुचने पर बाॅस ने घड़ी की ओर देखा, और कहा आइए सर... वो समझ गया देरी की वजह से बाॅस नाराज हैं,  खैर सोचा आज जल्दी जल्दी काम निपटा लेता हूँ, ताकि बाॅस खुश हो जाये क्योंकि शाम एडवांस भी लेना है... काम को जल्द निपटाने के

Google Adsense Work From Home Business Idea 2024: घर बैठे गूगल ऐडसेंस से लाखों रुपए कमाए देखिए तरीका

चित्र
Google Adsense Work From Home Business Idea 2024: घर बैठे गूगल ऐडसेंस से लाखों रुपए कमाए देखिए तरीका: Google Adsense  Work From Home आज हम आपके लिए घर बैठे काम करने हेतु नया तरीका लेकर आए हैं अब आप गूगल में काम करके पैसे कमा सकते हैं और यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं और यह काम करके लाखों रुपए भारत में लोग पहले से कम रहे हैं आप भी कमा सकते हैं इसके संबंध में पूरी जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं घर बैठे यह गूगल का नया काम कैसे शुरू कर सकते हैं अच्छी पूरी प्रक्रिया। बहुत सारे लोग घर बैठे काम करने की तलाश में हैं लेकिन ऐसा सबसे सरल और आसान और अधिक इनकम वाला काम नहीं मिलता, लेकिन वर्तमान में गूगल ऐडसेंस एक ऐसा तरीका है जिस घर बैठे लाखों रुपए लोग कमा रहे हैं और आप भी गूगल ऐडसेंस के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकते हैं अब इसका तरीका और इसके बारे में पूरी जानकारी इसी लेख में पढ़े। Google Adsense गूगल ऐडसेंस एक गूगल का ही प्लेटफार्म है जैसा कि हम सब जानते हैं गूगल एक बहुत बड़ी सर्च इंजन कंपनी है किसी भी जानकारी को हम गूगल पर खोज सकते हैं और इसी गूगल कंपनी का प्लेटफार्म ऐडसेंस है अब एडमिशन से ज

Business ideas -हर महीने होगी लाखो मे कमाई: एक रूम में पांच कंप्यूटर और एक लाख रुपए महीने की कमाई

चित्र
  Business ideas -  घर बेठे बेठे कमाए लाखो रूपये एक रूम मे पांच कंप्यूटर और एक लाख रुपए महीने की सैलरी मजा आ गया  Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi शहर की किसी भी लोकेशन पर सिर्फ एक कमरा चाहिए, उसके अंदर पांच कंप्यूटर। बस थोड़ी सी एडिटिंग सीखनी है। जैसे आप अपने फोटो और वीडियो में एडिटिंग कर लेते हैं। सिर्फ इतना कर लेने से ₹100000 महीने की कमाई बड़े आराम से हो जाएगी और आपकी टीम में आपके साथ 5 सदस्य काम कर रहे होंगे। उनमें से प्रत्येक को ₹15000 महीने वेतन भी मिलेगा। world best business opportunity ideas for beginners भारत में ज्यादातर लोग work from home jobs सर्च करते हैं लेकिन जो स्मार्ट होते हैं वह Freelance Services Marketplace पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाते हैं और फिर उन्हें इतना काम मिलता है कि, 24 घंटे कम पड़ जाते हैं। PDF to Excel convert एक ऐसा ही काम है। दुनिया भर की कंपनियों में PDF to Excel convert करने वाले कर्मचारी ही नहीं है। इसलिए वह फ्रीलांस सर्विसेज का उपयोग करते हैं। आप सभी प्रकार के ऑनलाइन फ्रीलांस सर्विस प्रोवाइडर्स पर जाकर चेक कीजिए।

Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर अब बिलिंग साइकिल और पेमेंट ड्यू डेट कर सकेंगे सेट, फुल डिटेल

चित्र
  Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर अब बिलिंग साइकिल और पेमेंट ड्यू डेट कर सकेंगे सेट, फुल डिटेल : आरबीआई के नए निर्देश के तहत मौजूदा और नए, दोनों कार्डहोल्डर बिलिंग साइकिल की डेट को एक से अधिक बार बदल सकते हैं. कार्ड की बकाया राशि और घरेलू खर्चों के लिए पर्याप्त पैसे हों, इसे ध्यान में रखकर बिलिंग साइकिल डेट सेट करना चाहिए। Credit card holders can now set billing cycle and payment due date : क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने में कभीआपको परेशानी हुई है? संभव है हुई होगी? पेमेंट ड्यू डेट महीने के आखिरी दिन के आसपास होने की वजह से ज्यादातर क्रेडिट कार्ड यूजर के साथ हो सकता है। आमतौर पर ऐसा तब होता है, जब महीने के आखिरी दिनों में यूजर के पास पैसे किल्लत की होती है। अगले महीने की सैलरी के आने को लोगों को इंतजार होता है।   पेमेंट ड्यू डेट अब तक कार्ड जारी करते समय निर्धारित की जाती रही है और कार्डहोल्डर के पास ड्यू डेट तय करने के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं मिली। हालांकि क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए अब अच्छी खबर आई है। अब उनके पास अपनी कार्डी की बिलिंग साइकिल ड्यू डेट तय करने का विकल्प होगा। कार्डह

महारानी जोधा बाई जो कभी थी ही नहीं, जोधा बाई का सच, हकीकत कुछ और ही है, जोधा बाई ओर अकबर की प्रेम कहानी है झूठी

 * महारानी जोधाबाई , जो कभी थी ही नहीं, लेकिन बड़ी सफाई से उनका अस्तित्व गढ़ा गया और हम सब झांसे में आ गए* ....  जब भी कोई हिन्दू राजपूत किसी मुग़ल की गद्दारी की बात करता है तो कुछ मुग़ल प्रेमियों द्वारा उसे जोधाबाई का नाम लेकर चुप कराने की कोशिश की जाती है! बताया जाता है कि कैसे जोधा ने अकबर की आधीनता स्वीकार की या उससे विवाह किया! परन्तु अकबर कालीन किसी भी इतिहासकार ने जोधा और अकबर की प्रेम कहानी का कोई वर्णन नहीं किया है! उन सभी इतिहासकारों ने अकबर की सिर्फ 5 बेगम बताई है! 1.सलीमा सुल्तान 2.मरियम उद ज़मानी 3.रज़िया बेगम 4.कासिम बानू बेगम 5.बीबी दौलत शाद अकबर ने खुद अपनी आत्मकथा अकबरनामा में भी किसी हिन्दू रानी से विवाह का कोई जिक्र नहीं किया। परन्तु हिन्दू राजपूतों को नीचा दिखाने के षड्यंत्र के तहत बाद में कुछ इतिहासकारों ने अकबर की मृत्यु के करीब 300 साल बाद 18 वीं सदी में “मरियम उद ज़मानी”, को जोधा बाई बता कर एक झूठी अफवाह फैलाई! और इसी अफवाह के आधार पर अकबर और जोधा की प्रेम कहानी के झूठे किस्से शुरू किये गए! जबकि खुद अकबरनामा और जहांगीर नामा के अनुसार ऐसा कुछ नहीं था! 18वीं सदी में मरिय

Google Analytics Course: Google से फ्री में कोर्स करके कम से कम ₹50,000 प्रति माह कमाएं

 onli Google Analytics Course: Google से फ्री में कोर्स करके कम से कम ₹50,000 प्रति माह कमाएं Google Analytics Course:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है अगर ऐसे में अगर आप पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप गूगल कंपनी में कोर्स कर महीने में आसानी से ₹50000 तक कमा सकते हैं। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आपको कौन सा कोर्स गूगल के माध्यम से करना है कि आप इतने पैसे कमा पाएंगे अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें चलिए शुरू करते हैं – गूगल एनालिटिक्स कोर्स करें और महीने में 50000 कमाए:- अगर आप वेबसाइट का संचालन करते हैं तो आप लोगों को मालूम होगा कि आपकी वेबसाइट कैसा प्रदर्शन कर रही है उसके लिए हमें गूगल एनालिटिक्स का प्रयोग करना पड़ता है जो इस बात की पुष्टि करता है कि आप की वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है और आप के आर्टिकल पर कितना इंप्रेशन गूगल के द्वारा भेजा जा रहा है उसके आधार पर ही आप अपनी वेबसाइट में सुधार कर सकते हैं। Google Analytics Course अगर आपके वेबसाइट का प्रदर्शन खराब है तो ऐसे में आप गूगल के द्वारा गूगल एनालिट

Google में नौकरी पाने के लिए कहां करना पड़ता है अप्लाई, सैलरी के साथ ये खास सुविधाएं भी देता है गूगल

  Google में नौकरी पाने के लिए कहां करना पड़ता है अप्लाई, सैलरी के साथ ये खास सुविधाएं भी देता है गूगल गूगल जो कि विश्व के सबसे प्रमुख सर्च इंजनों में से एक है। गूगल न केवल इंटरनेट की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित कर रहा है बल्कि अपने कर्मचारियों के लिए भी शानदार कार्य संस्कृति और विकास के अवसर प्रदान करता है। यहाँ हम गूगल में करियर बनाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और जानकारियाँ प्रदान करेंगे। गूगल में करियर बनाना केवल एक नौकरी पाने से कहीं अधिक है। यह एक ऐसे वातावरण में काम करने का अवसर है जहाँ नई तकनीक, क्रीऐटिवटी और विकास को बढ़ावा दिया जाता है। गूगल में नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्तियों को उच्च स्तरीय तैयारी करनी होती है। सबसे पहले आपका रिज्यूमे आपके कौशल और अनुभव को स्पष्ट रूप से दर्शाना चाहिए। गूगल के जॉब पोर्टल पर नियमित रूप से जानकारी अपडेट की जाती है। जहाँ आप विभिन्न जॉब प्रोफाइल्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। गूगल के इंटरव्यू की तैयारी में आपको न केवल अपने विषय की गहराई में ज्ञान होना चाहिए। बल्कि आपको नई-नई प्रौद्योगिकी और उद्योग संबंधित रुझानों के प्रति भ

Google AI Tool - Google अब आपकी Picture को बना देगा perfect : वो भी बिल्कुल फ्री में देखिए केसे

  Google AI Tool - Google अब आपकी Picture को बना देगा perfect : वो भी बिल्कुल फ्री में देखिए केसे :- Google AI Tool: गूगल फोटो यूजर्स अब एआई ऑपरेटेड मैजिक एडिटर काे फ्री में यूज कर सकेंगे. यह सर्विस पहले केवल पिक्सेल डिवाइसेज और पेड सब्सक्राइबर्स को ही मिलती थी। Google AI Tool: गूगल अब आपकी पिक्चर को फ्री में परफेक्ट बनायेगा. गूगल ने यूजर एक्सपीरिएंस बढ़िया बनाने के लिए गूगल फोटोज में एक नये अपडेट की घोषणा की है. इस नये अपडेट का असर यह होगा कि गूगल फोटोज यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल अब निशुल्क कर सकेंगे. गूगल ने बताया है कि नया अपडेट 15 मई से लागू होगा और इसके बाद यूजर्स मुफ्त में फोटो अनब्लर, मैजिक इरेजर और पोर्ट्रेट लाइट आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल फोटो अपग्रेड क्या काम करता है? गूगल फोटोज के मैजिक एडिटर फीचर को गूगल ने पिछले साल pixel 8 और pixel 8 प्रो के लॉन्च के साथ पेश किया था। जेनरेटिव एआई आधारित यह टूल किसी फोटो में गैप भरने, सब्जेक्ट को दोबारा पोजिशन करने और फोटो के फोरग्राउंड या Background में एडिटिंग करने में सक्षम है। मैजिक ए

Google Adsense से पैसे कमाएँ : घर बैठे Google Adsense से हर महीने 1 लाख रुपये से ज़्यादा कमाएँ

  Google Adsense से पैसे कमाएँ : घर बैठे Google Adsense से हर महीने 1 लाख रुपये से ज़्यादा कमाएँ Earn Money From Google Adsense :  अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने के लिए सोच रहे हैं तो, यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। क्योंकि अभी के समय में हर एक व्यक्ति पार्ट टाइम स्वरूप घर बैठे पैसे कमाने के लिए सोच रहे हैं, हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं जिससे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर आसानी से घर बैठे महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।  Earn Money From Google Adsense  से पैसे कमाने का पूरी जानकारी बताएं जिससे आप पढ़कर जान सकते हैं। Google दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और ऐसे में आप Google की विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाकर आसानी से घर बैठे लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिन्हें आप ध्यान से पढ़ सकते हैं और आसानी से लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको Google Adsense से पैसे कमाने के तहत घर बैठे पैसे कमाने की पूरी जानकारी बताएंगे। Google Adsense से पैसे कमाएँ के अंतर्ग

Google Adsense से पेसे केसे कमाएं || फालतू बेठे हो तो करो ये काम लाखो मे होगी कमाई || online earning

चित्र
Google Adsense से पेसे केसे कमाएं || फालतू बेठे हो तो करो ये काम लाखो मे होगी कमाई ||  टाइम पास करना छोड़ो, Google Ads लाखो रुपये घर बेठे कमाए।। ense से घर बैठे कमाओ लाखों रुपए, जानिए पूरी जानकारी अगर आप भी घर पर फ्री बैठकर दिनभर अपने मोबाइल पर रील्स स्क्रॉल करते रहते हैं तो ये काम छोड़ो और गूगल सर्च इंजन कंपनी शुरू करो अगर आप भी अपने लिए कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक नए प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे गूगल ने जारी किया है तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी अंत तक बने रहें। लाखो रुपये घर बेठे कमाए।। Google Adsense जानकारी के लिए बता दे कि यह गूगल ऐडसेंस प्लेटफार्म गूगल की ओर से जारी किया गया है जिसके अंतर्गत आपको इस प्लेटफार्म पर कार्य करके घर बैठे लाखों रुपए कमा सकती है इसी के साथ यह प्लेटफॉर्म अभी भारतीय मार्केट में नया-नया है जिस पर बहुत ही कम लोग जुड़े हैं ऐसे में आप इस पर जोड़कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसी के साथ छोटी से बड़ी कंपनियां इसमें अपना ध्यान दे रही है तो आप भी कार्य को शुरू कर सकते हैं। बंद करो टाइम पास करना Google Adsense से घर बैठे लाखों रूपए