पतियों की रियल स्टोरी, पत्नी क्या सोचती है पति के लिए

 पतियों की रियल स्टोरी 

😱😱👏एक पत्नी जीवन भर पति से कहती है अपने मेरे लिए किया क्या है 

पर जब उसी पत्नी से कोई सवाल की तुम्हारे घर के गैस,बिजली, पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है 

तो जवाब होता है पति 

कोई सवाल करे की बीमारी में तुम्हारा ख्याल कौन रखता है दवा कौन लाता है

 तो जवाब होता है पति 



जब कोई सवाल करे की तुम्हारी,हर जरूरत पूरी करने वाला पति कभी तुमसे पैसे लेता है 

तो जवाब होता है नही

जीवन भार एक पति एक पत्नी के नौकर की तरह जीवन जीता है या ये काहू की एक नौकर की जिंदगी जीता है 

मगर जब भी पत्नी अनबन हो कहती यही है की तुमने मेरे लिए जीवन में किया क्या 

डियर पत्नियों पति सिर्फ एक पति नही, सब कुछ है उसकी इज्जत करो और सम्मान दो, आप सभी एक दूसरे के पूरक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

‘हर व्यक्ति की 4 पत्नियां होनी चाहिए’

James Webb Space Telescope (JWST), Deep Field (SMACS 0723), Carina Nebula, Stephan’s Quintet, Southern Ring Nebula, Exoplanet WASP-96b का Spectrum